सुखसागर उदासीन आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन

Listen to this article

भोपाल स्थित सुख सागर उदासीन आश्रम में दिनांक 19 मई से 26 मई 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह दिव्य आयोजन महंत स्वामी बाबा रामदास उदासीन जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।इस सात दिवसीय कथा महोत्सव में कालपी – वृंदावन के सुप्रसिद्ध, विद्वान एवं पारंगत कथावाचक श्री राम श्याम जी महाराज ने भक्तों को श्रीमद् भागवत की अमृतमयी कथा का रसपान कराया। 19 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 26 मई को हवन-यज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ यह आयोजन सानंद संपन्न हुआ।प्रत्येक दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। पूरे सप्ताह भक्तों ने भजन, कीर्तन, नाम सिमरन कर, झूमते नाचते कथा का श्रवण किया एवं भक्ति में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।

(Visited 35 times, 1 visits today)