हवन ध्वज वंदना के साथ प्रारंभ हुई श्री प्रेम प्रकाश अन्न क्षेत्र छावनी

Listen to this article

हवन ध्वज वंदना के साथ प्रारंभ हुई श्री प्रेम प्रकाश अन्न क्षेत्र छावनी स्वामी टेंऊराम तुंझो झन्डो झूले के जयकारों में हर्षित हुए श्रद्धालुगण प्रयागराज में अमरापुर जयपुर के मुख्य द्वार का 60 फिट ऊंचा प्रारूप बना मुख्य आकर्षण का केंद्र जयपुर। प्रयागराज में प्रत्येक 12 वर्ष के बाद लगने वाले महाकुंभ का आगाज हो गया है। महाकुंभ के अंतर्गत श्री प्रेम प्रकाश मंडल की अन्न क्षेत्र छावनी का शुभाराम आज हाजरा हजूर पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज जी की पावन अध्यक्षता में हुआ। अन्न क्षेत्र छावनी के शुभारम्भ पर 40 फिट ऊंची 20 फिट लंबी धर्म ध्वजा फ़हराई गई ! संतो ब्राह्मणों द्वारा हवन- यज्ञ अनुष्ठान के साथ सत्संग प्रवचन आरती विशाल संत भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ। *छावनी के अंतर्गत 48 घंटे जलने वाली विशेष रूप से तैयार करी सुगंधित अगरबती को जलाया गया
श्री अमरापुर स्थान जयपुर के मुख्य द्वार का 51 फिट ऊंचा प्रारूप, सिंध टन्डे आदम के 60 फिट ऊंचा मुख्य द्वारा का प्रारूप प्रयागराज में मुख्य आकर्षण का केंद्र बन रहा है।* प्रयागराज तीर्थ के अंतर्गत आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार हेतु *सतगुरु स्वामी टेंऊराम चिकित्सा* का प्रारंभ भी किया गया ।प्रयागराज कुंभ के अंतर्गत आने वाले श्रद्धालुओं प्रेमियों के लिए अस्थाई डोम का प्रबंधन भी श्री प्रेम प्रकाश अन्न क्षेत्र छावनी ट्रस्ट द्वारा किया गया है ! बी डी टेकवानी प्रदीप मालिक प्रवक्ता श्री अमरापुर स्थान जयपुर

(Visited 13 times, 1 visits today)