21 जून योगा दिवस पर सांसद दीया कुमारी ने योगा करके दिया संदेश।

Listen to this article


आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संसदीय क्षेत्र के नौ चौकी पाल, राजसमंद झील पर आयोजित योग शिविर में आम जन के साथ योगाभ्यास किया। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग दुनिया को भारत के द्वारा दिया गया, अनमोल धरोहर है। आइए, स्वस्थ शरीर, दृढ़ चित्त एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए ‘योग’ को अपने दिनचर्या में शामिल करें। योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत आभार। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति जी माहेश्वरी, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख श्रीमती सोहनी देवी , पूर्व विधायक शामली(यू.पी.) तेजेंद्र सिंह, योग दिवस जिला प्रभारी महेंद्र कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल जी सिंहवी, योग दिवस सह-संयोजक मोहन कुमावत, मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, योग प्रशिक्षक हिमांशु पालीवाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जवाहर जी जाट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सविता जी सनाढ़्य, योग प्रशिक्षक एवं आमज़न मौजूद रहें। योग को अपनाएँ – देश को स्वस्थ बनायें।

(Visited 6 times, 1 visits today)