व्हाट्सएप कॉल कर व्यापारी से 25 लाख की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार चुरू 20 दिसंबर। थाना रतनगढ़ इलाके के एक व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी अभिषेक सारस्वत पुत्र सुशील कुमार (27) निवासी वार्ड नंबर 7 रतनगढ़ को खाटू श्यामजी से गिरफ्तार किया है। एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि मंगलवार को व्यापारी गोविंद प्रसाद पंसारी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इस वजह से उसका पूरा परिवार दहशत में है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई गिरधारी लाल द्वारा शुरू की गई।घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी नूनावत द्वारा एडिशनल एसपी सुनील कुमार, सीओ सतपाल सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में थाना स्तर पर विभिन्न टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा जगह-जगह दबिश दी जाकर तकनीकी विधि एवं कॉल डीटेल्स के विश्लेषण से आसूचना संकलन कर सन्दिग्ध अभिषेक सारस्वत को खाटू श्यामजी से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। टीम में एसएचओ सुभाष बिजारणियां, एसआई पप्पू राम मीणा, एएसआई गिरधारी लाल, कांस्टेबल रुपाराम, विकास, जगदीश, मुकेश और साइबर सेल से हेड कांस्टेबल भागीरथ शामिल थे।
व्हाट्सएप कॉल पर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार।
(Visited 26 times, 1 visits today)