भरतपुर जिले के सलेमपुर कला गांव में वीर शहीद डॉ. जितेंद्र सिंह की प्रतिमा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने किया अनावरण, उमड़ा जनसैलाब भरतपुर, 7 दिसंबर, 2022l भरतपुर जिले के सलेमपुर कला गांव में वीर शहीद डॉ. जितेंद्र सिंह की प्रतिमा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अनावरण किया और प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन कियाl इस दौरान शहीद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ाl कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी और जवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह, सांसद रंजीता कोली, पूर्व विधायक रमेश खींची इत्यादि उपस्थित रहेl सतीश पूनियां ने वीर शहीद की वीरांगना और उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कियाl सलेमपुर कलां में डॉ. पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि, देश की सेना हमारा शौर्य और स्वाभिमान है, सेना को आधुनिक सुविधाओं के साथ मजबूती देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, आज भारत की सेना इतनी मजबूत है कि कोई दुश्मन देश हमारी तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर पाता l वीर सपूतों की धरती पर आकर हम सभी गौरवान्वित होते हैं, वीर शहीद डॉ. जितेंद्र सिंह की वीरता और साहस को सलाम करता हूं कि उन्होंने मां भारती की रक्षा में अपने प्राण उत्सर्ग कर दिये, यह बलिदान हमारे लिये और नई पीढ़ी के लिये प्रेरणादायक है l
वीर शहीद डॉ जितेंद्र सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, डॉ सतीश पूनिया
(Visited 5 times, 1 visits today)