जयपुर में होगा सिंधी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन

Listen to this article

सिंधी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर द्वारा प्रथम सिंधुजन राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8/1/2023 रविवार को स्वामी लीलाशाह भवन सेक्टर 28 प्रताप नगर सांगानेर जयपुर पर आयोजित किया जा रहा है । अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी (एडवोकेट) ने बताया की इस समारोह के बहुरंगीय पोस्टर का दिनाक 7/12/2022 बुधवार को प्रातः 9.15 बजे श्री अमरापुर दरबार जयपुर पर परम पूजनीय सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया इस पोस्टर में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है। महाराज श्री ने संस्था की इस सामाजिक पहल को सराहनीय कदम बताया और इस प्रकार के आयोजनों की वर्तमान परिस्थितियों में आवश्कता बताई श्री गुरु महाराज जी ने संस्था परिवार को अपनी शुभाशीष प्रदान की। इस कार्यक्रम में महासचिव जय किशन सोनी, उपाध्यक्ष राकेश कृपलानी, छबल दास नवलानी, मोहन नानकानी, नारायण दास नाजवानी, अर्जुन मेहरचंदानी, कन्हैया लाल लखवानी, प्रेमचंद कुंदनानी, नंद लाल लालवानी, पुरुषोत्तम गुलवानी, किशन मंगवानी, प्रकाश चंद हरपलानी, अर्जुन सचदेव, ताराचंद पंजवानी, अजीत गोपलानी, मास्टर महेश कुमार किशनानी, दिलीप भूरानी, नितिन रामचंदानी, हरीश साहनी मातृ शक्ति से दादी विद्या मोटवानी, मीना मूलचंदानी, पुष्पा खेतानी, उषा वाधवा, सुनीता विशनानी, रूक्मणी अमरनानी, हर्षा सेवानी, सोनी सबनानी, हर्षा नारवानी, भारती जेसवानी, संगीता जेसवानी, प्रिया चेतवानी, दादी गंगा, ममता तारानी, नेहा कुलचंदानी आदि की गरिमायी उपस्थिति रही

(Visited 244 times, 1 visits today)