उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया युवाओं से जन संवाद जामनगर।

Listen to this article

आज जामनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर युवाओं को संबोधित किया। युवा देश की ताकत हैं। युवा शक्ति सशक्त हो और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने, इसके लिए उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए भाजपा कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश जी भाई, जिला महामंत्री दिलीप जी मोजाणी, लोकसभा प्रभारी श्री वेलजी भाई जी मसाणी, कार्यक्रम प्रभारी धवल दवे, प्रदेश कारोबारी सदस्य श्री भंडारी जी, पीयूष भाई जी पटेल, स्वामी नारायण , युवा मोर्चा से भूनित भाई जी, गिरिराज सिंह व अन्य ऊर्जावान युवा उपस्थित रहे।

(Visited 23 times, 1 visits today)