नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो का बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने किया भव्य शुभारंभ राजस्थान के प्रिंटिंग उद्योग को सरकार की ओर से मिलेगा पूरा सहयोग- गोपाल शर्मा 2 से 4 मार्च तक सीतापुरा के जेईसीसी में नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो का किया जा रहा आयोजन पहले दिन ही एक्सपो में प्रदेशभर से भारी संख्या में उमड़े ट्रेड विजिटर जयपुर- प्रिंटिंग उद्योग देश और प्रदेश के विकास की महत्वपूर्ण कडी है। राजस्थान में प्रिंटिंग उद्योग के विकास में बीजेपी सरकार पूरा सहयोग करेगी। यह कहना है सिविल लाइंस से बीजेपी के विधायक और महानगर टाइम्स के संस्थापक गोपाल शर्मा का। गोपाल शर्मा ने शनिवार को सीतापुरा के जेईसीसी में नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। समारोह में राजस्थान ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा, इंडिया प्रिंटिंग पैकेजिंग एंड अलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जयवीर सिंह, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिंटर्स के सेक्रेटरी उमेश नीमा, ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन पंजाब के जनरल सेक्रेटरी कमल चोपड़ा के साथ प्रिंटिंग उद्योग से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रिंटर्स क्लब के डायरेक्टर आदित्य सिंह, नितिन नामदेव और सीएफओ ललित कुमावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में राजस्थान में नेशनल एक्सपो शानदार आयोजन की सराहना की और एक्सपो का विजिट कर यहां देशभर से आने वाले प्रिटिंग उद्योग से सम्बन्धित एग्जीबिटर्स का उत्साहवर्धन किया। रोपा के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में राजस्थान की प्रिंटिंग इंडस्ट्री को अपग्रेडेशन और मशीन आयात के लिए सरकार से सब्सिडी की मांग उठाई, जिस पर विधायक गोपाल शर्मा ने उनकी मांग को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। 4 मार्च तक चलने वाली इस एक्सपो में देश की कई बड़ी कंपनियों ने प्रिंटिंग से संबंधित अपनी मशीनें, उपकरण और नई तकनीक का प्रदर्शन किया है। पहले दिन ही पूरे राजस्थान से भारी संख्या में ट्रेड विजिटर्स एक्सपो में पहुंचे। प्रिंटर्स क्लब के डायरेक्टर आदित्य सिंह और नितिन नामदेव का कहना है कि राजस्थान में पहली बार प्रिंटिंग इंडस्ट्री से सम्बन्धित एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन ही प्रिंटिंग इंडस्ट्री से संबंधित ट्रेड विजिटर्स के भारी संख्या में एक्सपो में आने से आयोजकों का उत्साह चरम है। भविष्य में इस एक्सपो को जयपुर के प्रमुख बिजनेस इवेंट में शामिल कराने का लक्ष्य है।
विधायक गोपाल शर्मा ने किया नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो का भव्य शुभारंभ।
(Visited 17 times, 1 visits today)