आज नारायणपुरा चौराहा, परबतसर विधानसभा में नागौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की जनप्रिय प्रत्याशी डॉ. ज्योति जी मिर्धा की ऐतिहासिक जीत के लिये ‘विशाल जनसभा’ को संबोधित कर सम्मानित जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।सभा में राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर चौधरी जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, डेगाना पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुनीता रांदड़ प्रदेश मंत्री श्रीमती स्टेफी चौहान, पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह , सम्मानित मंच, पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण व सम्मानित जनता मौजूद रही।
(Visited 15 times, 1 visits today)