राजकीय महाविद्यालय कुड़ी में संपन्न हुआ उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय कुड़ी में गुरुवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया ।स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रांत प्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल ने बताया कि 30 से अधिक सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक संगठनों के द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय, कुड़ी में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीति माथुर की अध्यक्षता में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए स्वावलंबी भारत अभियान, राजस्थान क्षेत्र के समन्वय अनिल वर्मा ने वर्तमान में देश के संगठित तथा असंगठित क्षेत्र द्वारा प्रदान किया जा रहे रोजगार की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान केवल नौकरी न होकर स्वरोजगार भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कृषि, विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र में उद्यमिता तथा स्टार्टअप के माध्यम से आगे बढ़ने का आग्रह किया। क्षेत्र के उद्यमी “भवतु ऑर्गेनिक” के दीपक राजगुरु ने जैविक उत्पादों की उत्पादन तथा विपणन की प्रक्रियाओं का वर्णन किया। वरिष्ठ महिला उद्यमी तथा लघु उद्योग भारती की महिला अध्यक्ष मोना हरवानी ने अपनी व्यावसायिक यात्रा का वर्णन करते हुए बालिकाओं को स्वरोजगार स्थापित करते हुए अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया। स्वावलंबी भारत अभियान के क्षेत्रीय डिजिटल प्रमुख रमेश बिश्नोई ने केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं जिला उद्योग केंद्र राजीविका, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, डॉ अंबेडकर जिला रोजगार योजना इत्यादि के माध्यम से सहायता प्राप्त कर रोजगार स्थापित करने का आह्वान किया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्ष तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीति माथुर ने विद्यार्थियों से जीवन में कठोर परिश्रम कर अन्य रोजगार साधनों के साथ-साथ स्वरोजगार के विषय में भी आत्मविश्वास तथा हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में ग्रामीण जिला सहसंयोजक दिनेश चौधरी, महाविद्यालय लेक्चरर ओम प्रकाश विश्नोई सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपलब्ध थे।
उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन।
(Visited 15 times, 1 visits today)