सुपारी किलर गिरफ्तार

Listen to this article

जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा : पांच अभियुक्त गिरफ्तार, दो लाख की सुपारी देकर करवाया गया था हमला उदयपुर 2 सितंबर। थाना खेरोदा क्षेत्र के मोड़ी गांव निवासी व्यक्ति पर घर जाते समय दो बाइक पर आए बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर आरोपी भीमराज पुत्र मोहनलाल व राजू उर्फ राजकुमार पुत्र गमेर लाल निवासी कीरों की भागल वल्लभनगर, गजेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह व चतर सिंह पुत्र मानसिंह निवासी गुपड़ी डबोक एवं बंशीलाल पुत्र डालचंद निवासी भमरासिया घाटी डबोक को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि थाना खेरोदा अंतर्गत गांव मोड़ी निवासी पीड़ित सुरेश जोशी 25 अगस्त को पैदल पैदल घर जा रहा था। रास्ते में दो बाइक पर आए करीब 6 व्यक्तियों ने उस पर लाठियों व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पैर में फ्रैक्चर व सिर पर गंभीर चोटें आई। जेके हॉस्पिटल में दिए गए पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग से टीम ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि भूत पूरा निवासी मदन लाल कीर एवं कीरों की भागल निवासी कैलाश कीर के बीच भूतपूरा में हाईवे पर स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सुरेश जोशी ने कैलाश कीर का पक्ष लिया। जिसे लेकर मदनलाल ने उन्हें सुरेश जोशी को मारने के लिए ₹200000 की सुपारी दी थी।

(Visited 53 times, 1 visits today)