सिंधी हास्य नाटक इश्क़ ऑफ़लाइन ने दर्शको को खूब हंसाया

Listen to this article

सिंधी कल्चरल सोसाइटी जोधपुर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से वरिष्ठ रंगकर्मी हरिश देवनानी के मार्गनिर्देशन में सिंधी और राजस्थानी रंगमंच का तुलनात्मक विश्लेषण के तहत आयोजित सिंधी हास्य नाटक इश्क़ ऑफ़लाइन  का मंचन रविवार, 5 मार्च 2023  को   एस.एन. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम जोधपुर किया गया।आज की नयी पीढ़ी के लिए यह खास नाटक “इश्क ऑफ़लाइन ” पेश किया गया। जिसमें सोशल मीडिया के फंडे में फसे हुए आज के नौजवान और इसी वजह से अपनों को वक़्त ना दे पाने की नकली मजबूरी दर्शाती है और अपने दिल में कैसी हीन भावना और ग़लत फैहमी पैदा करती है। उस की एक लाजवाब मिसाल इस नाटक द्वारा पेश करने की कोशिश की गयी है निरंजन आसरानी नू सिंधु आर्ट अकादमी मुंबई निर्देशित इस नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि ताली बजाना एक कला है साथ ही अपनी ख़ुशी का इज़हार करने और जब भी कोई काम कामियाबी के साथ पूरा हो जाता है तो खुश होना जायज भी है।  किसी भी मामले को  सीधी तरह ना पेश करते हुए उसे मजाक का जामा पहना कर अप्रत्यक्ष तौर पर दर्शंकों के दिमाग पर चोट की है। लेखक और निर्देशक नीरू आसनानी, का सशक्त निर्देशन और, लछमन सचदेव ने अपनी कलाकारी में ऐसा अभिनय किया कि पहचान में भी नहीं आ रहा था कि वो लक्ष्मण है या कहानी का कोई किरदार। भावां के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया. उस किरदार को असरदार बनाया गया। जया आसनानी की लाजवाब अदाकारी, जो दर्शको को सदियों तक याद रहेगी। इस नाटक में नीरू  आसनानी के साथ अन्य कलाकार  जया आसरानी,(भावां)  लक्ष्मण सचदेव (गोपाल) , दीपिका हसराजानी (नंदिनी)  , दीपेश नारवानी (होशियार), प्रियंका आसवानी,(पूर्वा), रंगदीपन वैभव ठक्कर, तथा संगीत रवि जयसिंघानी का था। मंच सज्जा रमेश भाटी, शब्बीर हुसैन ने की। सिंधी कल्चरल सोसाइटी जोधपुर के गोविंद करमचंदानी, महेश संतानी, रमा आसनानी, डॉ के एल तुलसीयानी,राजेंद्र खिलरानी, विजय भगतानी, गोविंदराम, सुशील मंगलाणी, राजू परमानी, किशोर लछवानी, डिंपल ज्ञानानी, लता धनवानी, जेठानंद लालवानी, विरमल हेमनानी, प्रकाश खेमानी,रितिका मनवानी ने खचाखच भरे ऑडिटोरियम में स्वागत एवं व्यवस्था बनाये रखने की अहम भूमिका निभाई। हरीश देवनानी ने धन्यवाद देते हुए बताया कि होली पर्व से पूर्व जोधपुर में सिंधी हास्य नाटक की अत्यंत सफल प्रस्तुति पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं सिंधी कल्चरल सोसायटी, जोधपुर का आभार। यह रोचक नाट्य प्रस्तुति हास्य के माध्यम से समाज में सार्थक संदेश प्रेषित करने में सफल रही। इस नाट्य प्रस्तुति को सिंधी संस्कृति को भूलने विसरने वाले युवाओं द्वारा भी अत्यंत पसंद किया गया .दर्शकों का ऐसे ही साथ मिलता रहा तो कलाकारों का हौसला भी बुलंद होगा और सिन्धी संस्कृति और भाषा जन जन को जोडने की महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। संयोजक – महेश संतानी

(Visited 52 times, 1 visits today)