आज राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक ली। बैठक में जनकल्याण के लिए समर्पित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले ‘विशेष जनसंपर्क अभियान’ को लेकर केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए व अग्रिम रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।बैठक में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा , भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहट, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी पुरोहित, नंदलाल जी सिंघवी, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जी, उप जिला प्रमुख श्रीमती सोहनी देवी जी, पूर्व विधायक श्री बंसी लाल जी खटीक समेत समस्त जिला पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।
(Visited 5 times, 1 visits today)