जयपुर, 3 जुलाई। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने सोमवार को अपरान्ह पुलिस मुख्यालय में जौहरी बाजार में 29 जून को बहादुरी दिखाते हुए हथियार बन्द डकैती की घटना को नाकाम करने वाले सक्षम खंडाका एवं उनके पिता महेश खंडाका को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि सक्षम एवं उनके पिता महेश खंडाका ने 29 जून, 2023 को जौहरी बाजार स्थित ज्वैलरी की दुकान खण्डाका ओम जैन ज्वैलर्स पर बंदूक की नोक पर हुई डकैती की कोशिश को अपनी सतर्कता, निडरता और बहादुरी के साथ नाकाम किया गया। पिता पुत्र ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सूझबूझ के साथ हथियारबंद डकैत द्वारा गोली चलाने के बावजूद उसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। मिश्रा ने उनके इस साहसपूर्ण और तत्परता के साथ बहादुरी दिखाते हुए डकैत व उसके हथियार को काबू में किये जाने के कार्य की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन व हवासिंह घुमरिया एवं समाज सेवी संत कुमार खंडाका भी मौजूद रहे।
डीजीपी ने किया सक्षम व महेश खंडाका को सम्मानित
(Visited 12 times, 1 visits today)