राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 महीनों से चल रहा था फरार पाली 28 जुलाई। पुलिस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 महीनों से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त हणुता राम विश्नोई पुत्र भागीरथ निवासी बासनी थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को थाना जैतारण पुलिस की टीम द्वारा डांगियावास इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि करीब 4 महीने पहले आरोपी हणुता राम जैतारण थाना पुलिस की टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया था। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी अकलेश शर्मा व सीओ सीमा चोपड़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना जैतारण से टीम गठित की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी कार्यालय द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया। आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से इनामी अभियुक्त हणुता राम को थाना पुलिस की टीम द्वारा डांगियावास थाना क्षेत्र से डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस पर फायरिंग का 5 हजार रुपये आरोपी गिरफ्तार,
(Visited 21 times, 1 visits today)