पावटा में दूध महोत्सव का आयोजन। मुख्य अतिथि पूनम अंकुर छाबड़ा।

Listen to this article


शराब के कारण सामाजिक माहौल हो रहा है दूषित- पूनम अंकुर छाबड़ा पावटा । कस्बा पावटा में गुरूवार को दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शराबबन्दी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम अंकुर छाबड़ा रही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप धनखड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में बहन पूनम छाबड़ा को 21 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने हाथों से दूध पिलाकर शराब से नाता तोड़ो दूध से नाता जोड़ो अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने एक बार फिर से सरकार को आड़े हाथों लिया है। छाबड़ा ने कहा कि है कि शराब के कारण पूरे प्रदेश का सामाजिक माहौल दूषित है, घर परिवार तबाह हो रहे है, लगातार रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटनाओं में इजाफा हो रहा है, शराब के कारण इंसान अपनी इंसानियत खोता जा रहा है। इस सब की दोषी यह मूक बनी सरकार है जो शराब के प्रचलन को लगातार बढ़ावा दे रही है। छाबड़ा ने कहा कि इस प्रक़ार के आयोजनों को लेकर युवाओं में अलग जोश देखा जा सकता है जिससे लगता है जो मुहिम चलाई जा रही उसका असर देखा जा सकता है। छाबड़ा ने कार्यक्रम के आयोजक विजय स्वामी, मनीष कपूरिया के इस कदम से युवाओं को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़ ने इस पूनम अंकुर छाबड़ा को साधुवाद देते हुए इस आंदोलन को जन जन तक पहुंचाया जिसका लाभ समाज को हो रहा है।

(Visited 15 times, 1 visits today)