जयपुर में भाजपा की ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ को लेकर संभागस्तरीय बैठक आयोजित राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने ली बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव पर की चर्चा आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने “नहीं सहेगा राजस्थान “ अभियान के तहत जयपुर में संभाग स्तरीय बैठक ली अरुण सिंह ने बैठक मे “नहीं सहेगा राजस्थान” कैंपेनिंग को लेकर विधानसभा वार चर्चा की, साथ ही आगामी 1 अगस्त को जयपुर चलो अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में न.1 बन गया….आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है…. उनके खुद के विधायक और मंत्री कह रहें हैं कि राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध हो रहें हैं… आगे अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है…राजस्थान में 16 बार पेपरलीक हुआ… लेकिन आज तक बड़ी मछली हाथ में नहीं आयी…गहलोत सरकार अपराधियों को बचाने का कार्य कर रही है….युवाओं का भविष्य इस निकम्मी सरकार ने अंधकारमय कर दिया…. भ्रष्टाचार चरम पर है…. बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता…2023 के विधानसभा चुनाव में जनता इस निकम्मी और नकारा सरकार को उखाड़ फेकेगी…राजस्थान में कमल खिलेगा बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी, और नरेश बंसल सहित संभाग के सांसद, पूर्व सांसद विधायक, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख ,मेयर चेयरमैन, प्रधान, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
नहीं सहेगा राजस्थान को लेकर बैठक आयोजित।
(Visited 5 times, 1 visits today)