केवल मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करना चाहते हैं मुख्यमंत्री। शेखावत

Listen to this article

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का मुख्यमंत्री पर पलटवार जयपुर 20 फरवरी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल और केवल उनका राजनीतिक चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में कार्य करती है। सोयायटी का जब पंजीकरण हुआ था, उस समय राजस्थान और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। सोसायटी को मल्टी स्टेट कैटेगरी का दर्जा भी 2013 में मिला, उस समय भी दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 में क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी के संचालक और उससे हुए घाटाले के मुख्य अभियुक्त कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पचपदरा से चुनाव लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे थे। बकायदा, लाखों रुपये खर्च कर अखबारों में फुल पेज के विज्ञापन दिए गए। उन्होंने कहा कि संजीवनी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी पर 23 अगस्त 2019 में एफआईआर दर्ज हुई थी। राजस्थान सरकार के अधीन कार्य कर रही पुलिस ने मामले की जांच की। इस मामले में पहली चार्जशीट दिसंबर 2019, दूसरी फरवरी 2020 और तीसरी चार्जशीट 7 फरवरी 2023 को दाखिल की गई। चार्जशीट हजारों पन्ने की हैं। शेखावत ने कहा कि इन हजारों पन्नों की चार्जशीट में ना तो उन्हें, ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य को अभियुक्त बनाया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से झूठ बोलकर कहीं पुलिस को कोई संकेत तो नहीं दे रहे हैं? मुख्यमंत्री अपने बेटे की हार का खीझ तो नहीं उतार रहे हैं?

(Visited 8 times, 1 visits today)