राजस्थान में देशभक्ति का जनोत्सव – 7 से 15 नवम्बर तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा

Listen to this article

 

“वंदे मातरम्@150” – राजस्थान में देशभक्ति का जनोत्सव
– 7 से 15 नवम्बर तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा राष्ट्रगौरव का पर्व,पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग रहेगा नोडल विभाग
– मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया फैसला

जयपुर, 4 नवम्बर।
“वंदे मातरम्” यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा की वह अमर पुकार है जिसने आज़ादी की लड़ाई को दिशा दी और राष्ट्रप्रेम को जन-जन के हृदय में अंकित किया। राजस्थान अब उसी राष्ट्रीय भावना को पुनर्जीवित करने जा रहा है। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा रहे इस गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार द्वारा 7 से 15 नवम्बर 2025 तक राज्यव्यापी कार्यक्रम श्रृंखला “वंदे मातरम्@150” आयोजित की जाएगी।
इस अवसप पर श्री सुंधांश पंत ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति, लोक-एकता और राष्ट्रीय चेतना को व्यापक रूप से जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की नोडल जिम्मेदारी पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग को सौंपी गई है।

राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जयपुर में 7 नवम्बर कोः-
राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन 7 नवम्बर (शुक्रवार) को सवाईमान सिंह स्टेडियम में होगा।
इस अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति झांकियाँ, प्रदर्शनियां और #“वंदे मातरम्@150” सोशल मीडिया अभियान प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
राज्य के सभी विभाग, शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस बल, नगर निकाय, पंचायत राज संस्थाएँ और आमजन इस उत्सव में भाग लेंगे। राजधानी के साथ-साथ सभी संभागीय और जिला मुख्यालयों पर भी समानांतर कार्यक्रम होंगे।

मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत के अनुसार यह आयोजन केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और लोकएकता की सामूहिक अभिव्यक्ति है। ‘वंदे मातरम्@150’ का उद्देश्य हर नागरिक, हर गांव और हर विद्यालय तक देशभक्ति की भावना पहुँचाना है।” उन्होंने बताया कि यह अभियान “एक स्थान – एक समय – एक गीत” की अवधारणा पर आधारित रहेगा। 7 नवम्बर की सुबह 8:30 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन होगा। राज्यभर में 50,000 तिरंगे झंडे फहराए जाएंगे।

 

पर्यटन कला व संस्कृति विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने कहा कि “राजस्थान की धरती पर देशभक्ति सदियों से रची-बसी है। ‘वंदे मातरम्@150’ उस भावना को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास है, जिससे हर नागरिक राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका समझे।”

बॉक्स-
राज्यव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखलाः-
राज्यभर में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे –
• 7 नवम्बर: राज्य स्तरीय कार्यक्रम, जयपुर सहित 9 जिला मुख्यालयों पर समानांतर आयोजन।
• 8–9 नवम्बर: सभी 31 जिलों में प्रभात फेरी, देशभक्ति झांकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ।
• 10 नवम्बर: सभी सरकारी कार्यालयों में ‘वंदे मातरम्@150’
• 11–12 नवम्बर: नगर निगमों व पंचायत राज संस्थाओं में विशेष समारोह।
• 13–14 नवम्बर: विद्यालयों और महाविद्यालयों में लेखन, पेंटिंग, वादन-नृत्य प्रतियोगिताएँ।
• 15 नवम्बर: स्वास्थ्य और पुलिस विभागों द्वारा “रक्तदान एवं स्वच्छता संकल्प दिवस”।
सभी कार्यक्रमों में सामूहिक देशभक्ति गान, जनसहभागिता और लोकसंस्कृति का समावेश रहेगा।

बॉक्स-
जनसंपर्क और सोशल मीडिया अभियान
कार्यक्रमों की जानकारी, फोटो और वीडियो साझा करने के लिए #“वंदे मातरम्@150” पोर्टल और सोशल मीडिया हैंडल बनाए गए हैं। सभी विभागों को अपने कार्यक्रमों की रिपोर्ट और तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।
राज्यभर में एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स, डिजिटल डिस्प्ले और सोशल मीडिया अभियान के माध्यम से आयोजन को जनसंपर्क के स्तर पर व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।

(Visited 16 times, 2 visits today)