पशुपालन मंत्री का नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर पलटवार

Listen to this article

पशुपालन मंत्री का नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली केबयान पर पलटवार

कांग्रेस शासनकाल में हुई सिर्फ हवाबाजी
भजनलाल सरकार कर रही धरातल पर काम
-पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत

– पूर्ववर्ती सरकार ने की केवल चुनावी घोषणाएं
– भाजपा सरकार पशुपालकों को पहुंचा रही वास्तविक लाभ

जयपुर, 2 नवंबर। डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पशुपालकों को वास्तविक लाभ पहुंचाने की बजाय सिर्फ चुनावी घोषणाएं की। जबकि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार पशुपालकों के हित में धरातल पर कार्य किया है।

श्री कुमावत ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली द्वारा लगाए गए आरोपो का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में चुनावी लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया था। _*इन कैंपों में लगभग 1.10 करोड़ पशुपालकों के लगभग 1.98 लाख पशुओं का पंजीकरण की घोषणा की गई*_ , मगर जब योजना की शुरूआत की गई तो मात्र 687 पशुपालकों के 1 हजार 64 पशुओं का ही बीमा किया गया। श्री कुमावत ने कहा कि इसके पश्चात योजना पर कोई कार्य नहीं हुआ और उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इन बीमित पशुओं में से 21 मृत पशुओं की कुल दावा राशि 7 लाख 3 हजार रुपये का पशुपालकों को भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि इन दावों का निस्तारण भी वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि पूर्व कांग्रेस सरकार की मंशा पशुपालकों के कल्याण की बजाय कागजी खानापूर्ति के माध्यम से राजनीतिक लाभ लेना था।

पशुपालन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए धरातल पर ठोस कार्य किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य बजट में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किए जाने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि योजना में दुधारू पशुओं के अलावा भेड़, बकरी एवं ऊंट का भी निःशुल्क बीमा करने का निर्णय लिया गया है, जबकि पूर्व कांग्रेस शासन में गाय और भैंस का ही बीमा किया जाता था।
पशुपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 लाख 52 हजार 892 पशुपालकों के 10 लाख 60 हजार 520 पशुओं का निःशुल्क बीमा अब तक किया जा चुका है, जो कि देश के किसी भी राज्य में सर्वाधिक पशुओं का निःशुल्क बीमा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मृत पशुओं के मुआवजे हेतु प्राप्त 16 हजार 260 दावों में से 6 हजार 365 दावों का निस्तारण कर दिया है। शेष दावों के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अब तक पशुपालकों को भुगतान हेतु 9.61 करोड़ रुपये की राशि का अनुमोदन किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना का दायरा दुगना करते हुए 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाना प्रस्तावित है।

श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि उपरोक्त तथ्यों के तुलनात्मक अध्ययन से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस नेता भ्रामक बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को बरगलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं, मगर जनता उनके झूठ को पहचान चुकी है।
……………………..

(Visited 10 times, 3 visits today)