जयपुर, 28 दिसम्बर। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र को सुदृढ करने के लिए निरंतर अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 10 चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के चिकित्सकों के 685 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार, बाड़मेर चिकित्सा महाविद्यालय में आचार्य, सहआचार्य, सहायक आचार्य, वरिष्ठ प्रदर्शक, सीनियर रेजीडेंट एवं जूनियर रेजीडेंट के कुल 105 पद, चिकित्सा महाविद्यालय धौलपुर, श्रीगंगानगर, सिरोही एवं चित्तौड़गढ़ में आचार्य, सहआचार्य, सहायक आचार्य एवं सीनियर रेजीडेंट के कुल 140 पद (प्रत्येक में 35 पद) तथा चिकित्सा महाविद्यालय दौसा, करौली, अलवर, बूंदी एवं हनुमानगढ़ में आचार्य, सहआचार्य, सहायक आचार्य एवं सीनियर रेजीडेंट के कुल 440 पदों (प्रत्येक में 88 पद) का सृजन किया जाएगा। गहलोत की स्वीकृति से प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के नवीन पदों का सृजन हो सकेगा तथा चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र का सुदृढीकरण हो सकेगा।
विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में
चिकित्सकों के 685 नवीन पद सृजित
(Visited 7 times, 1 visits today)