मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को लेकर जल्द होगी बैठक

Listen to this article

ई.आर.सी.पी को लेकर जल्द होगी मध्यप्रदेश के साथ बैठक
जयपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ई.आर.सी.पी) के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की। उन्होंने चौहान को अवगत करवाया कि 2005 में राजस्थान-मध्यप्रदेश अन्तर्राज्यीय नियंत्रण मण्डल की 13वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही ई.आर.सी.पी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री चौहान ने सभी मुद्दों पर चर्चा एवं सहमति बनाने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के स्तर पर एक बैठक रखने पर सहमति जताई है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चंबल की सहायक नदियों से प्राप्त हो रहे पानी पर आधारित इस प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश से बहकर आने वाले पानी के 10 प्रतिशत से कम हिस्से का उपयोग होगा। अतः वर्ष 2005 में लिए गए निर्णय के अनुसार ऐसी परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में राजस्थान ने भी मध्यप्रदेश द्वारा इस प्रकार चंबल एवं सहायक नदियों पर बनाई गई परियोजनाओं में आपत्ति प्रकट नहीं की थी तथा मध्यप्रदेश ने उन नदियों पर बांधों का निर्माण कर लिया। इसी प्रकार ई.आर.सी.पी पर भी मध्य प्रदेश का सहयोग अपेक्षित है।

(Visited 3 times, 1 visits today)