जिला स्तरीय भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन, पशुपालन मंत्री का किया 51 किलो हार से स्वागत सुमेरपुर में नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के पशुपालन एवं गोपालन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। साथ ही पाली सांसद पी.पी. चौधरी और जिलाध्यक्ष मंछाराम परमार सहित पशुपालन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने सम्मेलन में मौजूद रहे |कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कुमावत ने बताया कि केन्द्र सरकार की पशुपालन विभाग से सम्बन्धित कई योजनायें कांग्रेस सरकार ने लागू होने ही नही दी तथा भाजपा सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को बन्द कर दिया गया। इस बार भाजपा की डबल इंजन सरकार राजस्थान में विकास के लिये प्रयासरत है और निश्चित रूप से राज्य में विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू की जायेगी। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य में आते ही कई महत्वपूर्ण योजनाये जैसे-पशुधन बीमा योजना, मोबाईल वेटरनरी यूनिट, लागू कर दी है, जो पशुपालको के लिये वरदान साबित होगी।कैबिनेट मंत्री का किया 51 किलो हार से स्वागत और अभिनन्दन पशुपालन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो द्वारा केबिनेट मंत्री का 51 किलो हार पहनाकर व मोमेन्टों से स्वागत व अभिनन्दन किया । साथ ही पशुपालन विभाग से सम्बन्धित योजनाओं को लागू करवाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अपनी 15 सूत्रीय मांगो की पूर्ण करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौपा | साथ ही इतने कम समय में पशुपालन विभाग से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण योजनाये लागू करवाने के लिए मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया |सम्मलेन में ये रहे मौजूद इस मौके पर जिला मंत्री पूनमसिंह परमार, पशुपालक प्रकोष्ठ राज्यमंत्री भूपेन्द्र देवासी, पशुपालक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश देवासी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित, भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लालाराम देवासी, उपाध्यक्ष रूपाराम देवासी, प्रदेश भाजपा ओबीसी मंत्री मोहन देवासी, कोरटा सरंपच गजेन्द्र सिंह, तेजाराम बांकली, भगताराम देवासी कोलीवाडा, नरेन्द्र देवासी सिन्दरू, समरथाराम, सलोदरिया सरंपच परबतसिंह, बामनेरा सरपंच रमणिक त्रिवेदी, हरजीराम जाखोडा सहित भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंत्री जोराराम कुमावत का 51 किलो की पुष्प माला पहना कर किया स्वागत।
(Visited 5 times, 1 visits today)