किरण ने जीता सिल्वर मेडल

Listen to this article

मालपुरा केंद्रीय विद्यालय अविकानगर की छात्रा किरण पुत्री रवि कांदला मालपुरा ने टेबिल टेनिस मे जीता सिल्वर मैडल।केंद्रीय विद्यालय संघठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 में किरण शर्मा ने जयपुर में आयोजित के.वि.स.संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 में टेबिल टेनिस में सिल्वर मैडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।परिवार में छाई खुशी की लहर।खेल प्रेमियों ने दी बधाई।

(Visited 8 times, 1 visits today)