बाड़मेर 18 फरवरी। थाना नागाणा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी में एक इसुजु कार में सवार तस्कर को गिरफ्तार कर 460 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है बरामद अफीम के दूध की कीमत करीब 1 लाख रुपये है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ जग्गू राम के सुपरविजन तथा थानाधिकारी नरपत दान के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बाण्डातलर गांव से जोगासर कुआं जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई थी। मुखबिर की सूचना अनुसार टीम में संदिग्ध इसुजु कार को रोक कर कार सवार प्रवीण कुमार जाट पुत्र चेतन राम (24) निवासी माडपुरा बरवाला थाना नागाणा की तलाशी में 460 ग्राम अवैध अफीम का दूध मिला। इस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान और पूछताछ की जा रही है।
(Visited 20 times, 1 visits today)