हार्डकोर अपराधी अवैध हथियार समेत गिरफ्तार

Listen to this article

रतन नगर थाने का हार्डकोर अपराधी अवैध हथियार समेत गिरफ्तार : आरएलपी जिलाध्यक्ष को धमकी दे मांगी थी एक करोड़ की फिरौतीचूरू 4 अक्टूबर। सरदार शहर थाना पुलिस ने रतन नगर थाने के हार्डकोर अपराधी फारुख उर्फ मिंटिया पुत्र भंवरु खां (22) निवासी जसरासर थाना चूरू को गिरफ्तार कर एक अवैध 12 बोर देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस एवं स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। गिरफ्तार किये गये हिस्ट्रीशीटर ने रविवार रात आरएलपी जिलाध्यक्ष को धमकी देकर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन ढाका से आरोपी फारुख उर्फ मिंटिया व उसके एक साथी ने रविवार की रात 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती के इस मामले एवं पूर्व के मुकदमों में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार व सीओ नरेंद्र कुमार के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई के नेतृत्व में एएसआई राजेंद्र कुमार व अन्य की एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से टीम ने एक अवैध 12 बोर देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस एवं स्विफ्ट डिजायर कार समेत आरोपी फारुख उर्फ मिंटिया को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरुद्ध जयपुर, चूरू एवं झुंझुनू के विभिन्न थानों में चोरी, लूट,डकैती व आर्म्स एक्ट के 14 मुकदमे दर्ज हैं। वही थाना सरदार शहर में दर्ज 2 मुकदमों व एक गिरफ्तारी वारंट में फरार चल रहा था।

(Visited 20 times, 1 visits today)