परिवादी बेटे ने ही की थी मां की हत्या, गिरफ्तार करौली 17 सितम्बर। थाना सदर हिंडौन पुलिस ने एक साल पहले बरगमा गांव निवासी बुजुर्ग महिला बातूनी (55) की हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में परिवादी बेटे लेखराज जाटव पुत्र सुकाराम (35) को गिरफ्तार किया गया है।एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 13 सितंबर 2022 को बरगमा गांव निवासी लेखराज जाटव द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि 7 सितंबर की रात वह अपने भाई मंगल के साथ छत पर सो रहा था। रात को उसका भाई नीचे गया तो चारपाई पर मां बातूनी खून से लथपथ पड़ी हुई थी, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। वे मां को तुरंत हिंडौन हॉस्पिटल लेकर गये। जहां से एसएमएस रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 12 सितंबर को मां की मौत हो गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर हत्या की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी गुप्ता ने बताया कि तत्कालीन एसएचओ द्वारा पोस्टमार्टम करवा लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपी गई। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर एफएसएल से मौके पर मिले साक्ष्य जुटाए गए। घटनास्थल का बीटीएस, सीडीआर निकलवा आपड़ोसी, परिजनों व संदिग्धों से पूछताछ की गई। कुछ समय बाद परिवादी लेखराज व उसके परिवारजन गांव छोड़कर चले गए। जिनकी तलाश की जा रही थी।वर्तमान में एसएचओ रामचंद्र को नव पदस्थापन पर पत्रावली चार्ज में प्राप्त हुई। 1 साल से पेंडिंग चल रहे मामले की जांच के दौरान शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना पर परिवादी लेखराज को बाईपास चौराहा सिकरौदा फाटक से डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो घटना का खुलासा हो गया। पूछताछ में आरोपी ने गुस्से में मारपीट कर अपनी मां बातूनी की हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में एसएचओ रामचंद्र व कांस्टेबल उमेश व हेमेंद्र की विशेष भूमिका रही है।
एक साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश।
(Visited 1 times, 1 visits today)