जानलेवा हमले में गवाह भाई पर फायरिंग कर की थी हत्या हनुमानगढ़ 6 फरवरी। थाना रावतसर क्षेत्र के मोधुनगर रोही में 24 जनवरी की रात फायरिंग कर स्थानीय युवक सोनू मेघवाल की हत्या करने के मामले में थाना पुलिस द्वारा दो आरोपियों सुरेंद्र उर्फ सैदिया पुत्र रामेश्वर लाल मेघवाल (21) निवासी वार्ड नंबर 6 कोहला हाल चक 9 एएम थाना रावतसर एवं सीताराम कुम्हार पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नंबर 17 थाना रावतसर को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय सिंह ने बताया कि 24 जनवरी की रात मोधु नगर रोही में फायरिंग की घटना हुई। स्थानीय युवक सोनू मेघवाल को गोली लगने पर सीएचसी रावतसर रेफर किया गया। मामले में सुरेंद्र उर्फ सैदिया व एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई विजेंद्र शर्मा को सौंपी गई। थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गंभीर घायल सोनू मेघवाल को सीएचसी रावतसर से पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर किया गया। इलाज के दौरान सोनू की मौत हो जाने पर हत्या में मुकदमा तब्दील किया गया। अनुसंधान में तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन से वारदात के नामजद आरोपी सुरेंद्र उर्फ सैदिया और सीताराम को गिरफ्तार किया गया है।भाई पर हुए जानलेवा हमले में गवाह था सोनूसाल 2020 होली पर सुरेंद्र उर्फ़ सैदिया का सोनू मेघवाल के भाई के साथ झगड़ा हो गया था। सुरेंद्र और उसके साथियों ने सोनू के भाई के साथ मारपीट की और सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया, जो कई दिनों तक कोमा में रहा। इस घटना में थाना पुलिस द्वारा आरोपी सुरेंद्र उर्फ सैदिया, लालचंद उर्फ बृजलाल, सुनील एवं मदन लाल को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।
गवाही से पहले मारी गोली आरोपी सुरेंद्र, लालचंद और मदन लाल की जमानत हो गई। मगर सुरेंद्र का मामा सुनील अभी तक जेल में है। मृतक सोनू मेघवाल इस मामले में मुख्य गवाह था। जिसकी पहली बार 25 जनवरी को गवाही होनी थी। गवाही से पहले ही सुरेंद्र और उसके साथी सीताराम ने रावतसर से मोधु नगर जाते समय सोनू मेघवाल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार हनुमानगढ़
(Visited 8 times, 1 visits today)