गोवंश तस्करी कर रहे 6 तस्कर गिरफ्तार : दो ट्रकों से छुड़ाए 38 गोवंश झालावाड़ 13 दिसंबर। थाना घाटोली पुलिस ने मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक आयशर ट्रक व एक अशोक लीलैंड ट्रक को रुकवा कर उसमें से 29 गाय और 9 बछड़ों को मुक्त कराया। गोवंश की तस्करी कर रहे 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध कार्यों की रोकथाम में धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन में अवैध कार्यों में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह घाटोली थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई मिली सूचना पर नेशनल हाईवे नानाखेड़ा तिराहे पर हरियाणा नंबर के दो ट्रकों को रोका गया। इनमें 29 गाय व 9 बछड़े ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। ट्रकों में सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार कर राजस्थान गोवंश पशु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी खुदाबख्श पुत्र हस्मत अली (23) व श्याम बंजारा पुत्र देशराज (22) निवासी फरीदाबाद हरियाणा, उस्मान पुत्र नूर मोहम्मद (25) निवासी फिरोजपुर हरियाणा तथा वाजिद पुत्र नवाब (30), जुल्फकार पुत्र गयूर (20) एवं खुशी मोहम्मद पुत्र अब्बास (40) निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान पुलिस झालावाड़ ने गोवंश तस्करी कर रहे 6 जनों को गिरफ्तार किया
(Visited 5 times, 1 visits today)