टोंक की सिमरन बिटिया को भिजवाया क्रिकेट किट

Listen to this article

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश की बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का नवाचार, टोंक जिले की बेटी सिमरन को भी भिजवाई क्रिकेट किट डाॅ. पूनियां टोंक की बेटी सिमरन, प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका और बाड़मेर की बेटी मूमल को भिजवा चुके हैं क्रिकेट किट जयपुर, 20 फरवरी, 2023। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रोत्साहित एवं आगे बढ़ाने के विजन की प्रेरणा से भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां प्रदेशभर में खेलों में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नवाचार कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत वह बाड़मेर, प्रतापगढ़ और टोंक में तीन बेटियों को क्रिकेट किट उपलब्ध करवा चुके हैं l सतीश पूनियां ने आज टोंक जिले की बेटी सिमरन को सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा की तत्परता से क्रिकेट किट भिजवाई और फोन पर बात कर सिमरन को तरक्की व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डाॅ. पूनियां ने सिमरन से फोन पर बात कर उनकी खेल रूचि के बारे में जानकारी ली, इस दौरान सिमरन ने बताया कि वह गांव में बच्चों के साथ खेलती है और भविष्य में इंडिया टीम में खेलने का उनका सपना है और बैटिंग करना उनको अच्छा लगता है अपने शुभकामना संदेश में डाॅ. पूनियां ने कहा कि, बेटी खूब चैके, छक्के उड़ाओ और नई बुलंदियों को छूते रहो, ऐसी कामना करता हूं। आपके हुनर को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में जो भी संभव होगा मदद करेंगे उल्लेखनीय है कि डाॅ. पूनियां ने पिछले दिनों बाड़मेर जिले की बेटी मूमल, प्रतापगढ़ जिले की बेटी रेणुका को भी क्रिकेट किट भिजवाए और फोन पर बात कर उनका मनोबल बढ़ाया और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिया।

(Visited 13 times, 1 visits today)