भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को क्रिकेट किट भिजवाकर उनसे फोन पर बात की, इससे पहले बाड़मेर की बेटी मूमल को भिजवाया था क्रिकेट किट जयपुर, 19 फरवरी, 2023l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को पार्टी कार्यकर्ता हंसराज के माध्यम से
क्रिकेट किट भिजवाकर उनसे फोन पर बात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं, भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है lडॉ. पूनियां ने कहा कि, मुझे बेहद प्रसन्नता है कि बिंदास शॉट खेल रही प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को क्रिकेट किट मिल गया है, बेटियां खेलेंगी और आगे बढ़ेंगी, तो समाज और देश का स्वाभिमान बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले दिनों डॉ. पूनियां ने बाड़मेर की बेटी मूमल को क्रिकेट किट भिजवाकर उनसे फोन पर बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी थी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया l
रेणुका को क्रिकेट किट भिजवाकर फोन पर करी बात।
(Visited 14 times, 1 visits today)