राजस्थान पुलिस के २ अधिकारी होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित एवं 19 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित

Listen to this article

2 पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक व 19 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित जयपुर, 12 अगस्त। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के फल स्वरुप केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर घोषित प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इनमें दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर राष्ट्रपति व पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, उन सभी को आगामी गणतन्त्र दिवस-2023 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रपति पुलिस राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता राजस्थान श्री बीजू जार्ज जोसेफ को सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस पदक पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी दिनेश एमएन, पुलिस आयुक्त जोधपुर हाल प्रतिनियुक्ति नई दिल्ली जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी श्री हेमराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी एसएसबी जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार पुलिस आयुक्तालय जयपुर मदनलाल, पुलिस निरीक्षक दूरसंचार सेल राज्य विशेष शाखा जयपुर महेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक एसीबी जयपुर भंवर सिंह, पुलिस निरीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस जोधपुर मुमताज खान, कंपनी कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा राजस्थान श्रीमती पवित्रा यादव, प्लाटून कमांडर 13वीं बटालियन आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर भगत सिंह, उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर हरि नारायण कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर संतोषी लाल, हेड कांस्टेबल 34 आठवीं बटालियन आरएसी आईआर दिल्ली सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल 523 क्राइम ब्रांच जालोर तुलसाराम, कॉन्स्टेबल 520 सीआईडी सीबी जयपुर सीताराम सांवरिया, कॉन्स्टेबल 956 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर रामलाल मेघवाल, कॉन्स्टेबल 625 एमबीसी खेरवाड़ा गुलाब सिंह एवं कॉन्स्टेबल 235 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा मोतीलाल को सम्मानित किया जाएगा।

(Visited 8 times, 1 visits today)