दशहरे मेले की तैयारी शुरू

Listen to this article

600 वर्ष पुराने पचार गांव के दशहरे के मेले की तैयारियां शुरू। इस बार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा।
जय श्री राम,,
कालवाड रोड स्थित पचार गांव के 600 वर्ष पुराने रघुनाथ जी के मंदिर से हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा मेले का आयोजन 5 अक्टूबर रघुनाथ धाम के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। मेले की तैयारियां ग्राम वासियों के द्वारा लगभग 1 माह से जोरों शोरों से करी जा रही है। मेले में निकाली जाने वाली झांकियों के 600 वर्ष से भी पुराने मुखोटो को पिछले 1 माह से तैयार करते चित्रकार।आज रघुनाथ जी के मंदिर में रंग रोगन हुए मुखोटो का अवलोकन करते रवि सोनी, विनोद झालानी माली राम प्रजापत छुट्टन महाराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

(Visited 16 times, 1 visits today)