भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात प्रदेश के राजमार्गों के निर्माण और विकासकार्यों को लेकर की चर्चा प्रदेश के राजमार्गों को लेकर अब तक दी गई सौगातों के लिए जताया आभार नई दिल्ली, 19 दिसम्बर।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ और प्रदेश से जुडे़ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ और प्रदेश में राजमार्गों को लेकर दी सौगातों के संबध में आभार व्यक्त करते हुये वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा की तथा
प्रदेश के लिये आवश्यक केन्द्रीय अवसंरचना निधि की सड़क, अण्डरपास एवं ऑवरब्रिज व सर्विस रोड़ व स्लीप लेन के निर्माण आदी के बारे में भी अवगत करवाया। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक कार्य क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात।
(Visited 24 times, 1 visits today)