सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया।

Listen to this article

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौडगढ़ में संगठनात्मक कार्यशाला को किया संबोधित। जनता को मोदी की गारंटी की गारंटी पर भरोसा, यह विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताकत – सीपी जोशी डबल इंजन की सरकार में पेट्रोल के दाम कम करने का था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वादा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निभाया – सीपी जोशी फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, बन चुका है जन-जन का नारा – सीपी जोशी डबोक हवाई अड्डा बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट सीपी जोशी जयपुर, 15 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज चित्तौडगढ़ में संगठनात्मक कार्यशाला को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के लिए कोई दायित्व छोटा या बड़ा नहीं होता, काम सबसे बड़ा होता है। इसलिए पूरी लगन और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसलिए कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करने की दिशा में काम करें। आने वाले दिनों में अपने-अपने बूथ पर बैठकर पेज प्रमुख के साथ बातचीत करे, हर पेज पर साठ वोटर होते है, उन साठ वोटरों के घर जाना है एक बार नहीं तीन बार जाना है। घर-घर केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है, मोदी जी का स्टीकर लगाना है, भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निमंत्रण देना है और अपने बूथ पर भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलानी है। भाजपा की मोदी सरकार जनहित के काम करती है इसलिए लोकसभा चुनावों में हर वर्ग के लोगों से सुझाव लेकर भाजपा का संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार यह पार्टी का नही बल्कि जन-जन का नारा बन चुका है। देश की जनता को मोदी गारंटी की गारंटी पर विश्वास है, यह अटूट विश्वास ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताकत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते है वो करते है, असंभव को संभव करने की ताकत और क्षमता अगर किसी में है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा डबल इंजन की सरकार का फायदा जनता को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश डबल इंजन की सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का जो वादा किया था, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उस वादे को पूरा किया। विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने जनता के बीच में जिन कामों को प्राथमिकता से करने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन कामों को करना शुरू कर दिया। सरकार बनते ही जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उज्जवला गैस कनेक्शन 450 रूपये में देना शुरू किया, केन्द्र सरकार के साथ ही राजस्थान सरकार ने भी किसान सम्मान निधि के 6000 रूपये देने का निर्णय लिया जिसकी पहली किश्त 2000 रूपये भेजना भी शुरू कर दिया, एक हजार की जगह पन्द्रह सौ रूपये पेंशन देने का निर्णय लेते हुए पहली किश्त भेजने की शुरूआत की, आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय दस प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया, एंडी रोमियो स्क्वाड और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया, एसआईटी का गठन करने से पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले अब सलाखों के पीछे पहुंच रहे है। ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे असंभव काम भी पूरे किए।
संगठनात्मक कार्यशाला से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उदयपुर स्थित डबोक एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में भाग लिया। बैठक में पार्किंग पेयजल, भूमि आवाप्ति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि डबोक हवाई अड्डा विस्तार की जमीन अधिग्रहण के लिए 85 करोड़ रूपये राज्य सरकार ने जारी कर दिए है। अब यह लगभग चार गुना बड़ा बनेगा और यह हवाई अड्डा पद्रेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।संगठनात्मक कार्यशाला में जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, जिला प्रभारी हेमंत लांबा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Visited 4 times, 1 visits today)