1 दिसम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र में हिण्डोन रोड पर अंजनी माता मंदिर के पास स्कूल के छात्र पर फायर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक धीर सिंह मीना पुत्र रामविलास (23) निवासी कोटरा ढहर थाना सदर, हरकेश मीना पुत्र सियाराम (22) निवासी गरौटा थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा एवं महिला पूजा मीना पत्नी अमर सिंह निवासी लोगटी पुरा थाना कुड़गांव को गिरफ्तार किया है एसपी नारायण टोगस ने बताया कि हिण्डोन रोड पर अंजनी माता मंदिर के पास 29 नवंबर को शराब पी रहे अज्ञात युवक-युवतियों को टोकने पर उन्होंने स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर फायर कर दिया। गोली छात्र के पीठ में लगी, जिसे पहले करौली अस्पताल और बाद में जयपुर रेफर किया गया। फायरिंग की घटना की गंभीरता को लेकर थानाधिकारी उदयभान के नेतृत्व में एसआई सम्पत सिंह मय जाप्ता की टीम गठित कर नाकाबन्दी करवाई गई । घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेजो को चैक किया गया। एवं घटना के संबंध में जानकारी की गई। प्रकरण में साक्ष्य व जानकारी कर इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र कर उनके आधार पर बुधवार को आरोपी धीर सिंह मीना, हरकेश मीना एवं महिला पूजा मीना को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कोर्ट में पेश कर जेसी रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। शेष मुल्जिमों की तलाश जारी है।
छात्र पर फायरिंग की घटना के आरोपी 02 युवक व एक महिला गिरफ्तार करौली
(Visited 12 times, 1 visits today)