आजादी के 75 वें वर्ष के स्वर्णीम अमृत महोत्सव के अवसर पर जिम ट्रेनर्स एवं बॉडी बिल्डर्स ने 300 फिट का फ्लैग मार्च निकाला जिसमे आम जनता ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी मे जोश देखने को मिला। ये फ्लैग मार्च स्टेचू कैसिल से अमर ज्योति जवान तक निकाला। इस पावन अवसर पर सभी से अपील करते है। सभी भाइयो में भाई चारा बना रहे। ओर सभी प्रेम और स्नेह से रहे ।
इस अवसर पर राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ,शिल्पी फॉउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल,रवि वर्मा,मनीष झागिड़, बॉडी बिल्डर प्रीतम सिंह, गुलजार भाटी, गिरिराज सैनी ,दीपेंद्र चौधरी, अजय चौधरी, सुभम सिंह चौहान,असीम कुरेसी आदि उपस्थित रहे।
(Visited 9 times, 1 visits today)