बाइक सवार तस्कर को 36 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार बारां 21 अगस्त। थाना मोठपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को 36 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इंद्र सिंह लोधा पुत्र रामरतन (38) मोठपुर का ही रहने वाला है।
बारां ऐसी कल्याणमल मीना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन एवं सीओ सोजी लाल मीणा के नेतृत्व में अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत थाना अधिकारी मोठपुर देवकरण मय जाब्ता द्वारा नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार तस्कर इंद्र सिंह लोधा को 36 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद अफीम डोडा चूरा और बाइक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से अवैध मादक पदार्थ किससे खरीदा व किसको सप्लाई करने जा रहा था के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है।
बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
(Visited 41 times, 1 visits today)