भरतपुर शहर में रीको रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा अशोक गहलोत

Listen to this article

भरतपुर में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 73.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति जयपुर, 24 जुलाई। भरतपुर शहर में रीको रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा। इससे शहरवासियों को यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए 73.34 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रेलवे ओवरब्रिज से आवागमन में लगने वाले अतिरिक्त समय की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट 2023-24 में 2600 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क एवं रेलवे ओवरब्रिज आदि के निर्माण के लिए घोषणा की थी।

(Visited 7 times, 1 visits today)