भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Listen to this article

जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में पूज्य भगवान झूलेलाल साहिब का पूज्य चालीहा महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है कार्यक्रम के इसी क्रम में आज 15 अगस्त को कई आयोजन किए गए इस अवसर पर देशभक्ति के आयोजन पर भी समाजबंधु झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी सिंधी महिला संगठन अध्यक्ष पूनम मोतियानी सहित समाज बंधुओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।प्रारंभ में गणेश वंदना के बाद भजनों पर सभी झूम उठे इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई कार्यक्रम में पार्षद नरेंद्र फीतानी, डॉक्टर रेखा मनीष धनकानी का विशेष सहयोग रहा। इससे पहले सिंधु नामदेव महल में भी ध्वजारोहण कर आयोजन किए गए।

(Visited 50 times, 1 visits today)