जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में पूज्य भगवान झूलेलाल साहिब का पूज्य चालीहा महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है कार्यक्रम के इसी क्रम में आज 15 अगस्त को कई आयोजन किए गए इस अवसर पर देशभक्ति के आयोजन पर भी समाजबंधु झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी सिंधी महिला संगठन अध्यक्ष पूनम मोतियानी सहित समाज बंधुओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।प्रारंभ में गणेश वंदना के बाद भजनों पर सभी झूम उठे इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई कार्यक्रम में पार्षद नरेंद्र फीतानी, डॉक्टर रेखा मनीष धनकानी का विशेष सहयोग रहा। इससे पहले सिंधु नामदेव महल में भी ध्वजारोहण कर आयोजन किए गए।
(Visited 53 times, 1 visits today)