श्री अमरापुर दरबार में अधिक मास की समाप्ति पर हुआ हरि कीर्तन।

Listen to this article

श्री अमरापुर दरबार पर अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) की समाप्ति पर हुआ हरि नाम संकीर्तन स्वामी सर्वानंद पुण्य तिथि 18 अगस्त से जयपुर। आस्था के प्रतीक पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर आज अधिक मास की समाप्ति पर अमावस्या के दिन हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सायकाल 5:30 बजे बजे से श्री अमरपुर स्थान पर पधारी संकीर्तन मंडलियों द्वारा *हरि नाम संकीर्तन…. हरे कृष्णा हरे राम, राधे राधे राधे राधे…. हरि बोल हरि बोल की ध्वनि उच्चारण से वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्री अमरापुर का पावन धाम वृंदावन का धाम के समान प्रतीत होने लगा। संकीर्तन के पश्चात संत महात्माओं द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का पाठ किया गया, आरती ,अरदास, पल्लव आदि करके आज के दिन की समाप्ति की। संतो ने बताया कि अधिक मास की अमावस्या पर किया गया दान पुण्य, सत्संग,नाम जप भजन, संकीर्तन का फल अत्यधिक होता है।प्रेम प्रकाश मंडल के द्वितीय पीठध्यक्ष सतगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 46 व पुण्यतिथि उत्सव शुक्रवार 18 अगस्त से 22 अगस्त तक* पांच दिवसीय श्री अमरापुरा स्थान जयपुर पर श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में श्रीमद् भगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ किया जाएगा और पांचो दिन सुबह एवं शाम को सत्संग प्रवचन एवं सेवा कार्य का आयोजन किया जाएगा। श्री अमरापुर स्थान जयपुर।

(Visited 43 times, 1 visits today)