भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चालिया महोत्सव की धूम
जोधपुर चौपासनी में स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चालीहा साहब महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जानकारी देते हुए जेठालाल ने बताया कि यहां प्रत्येक दिन भोजन प्रसादी अलग-अलग सेवादारों के द्वारा कराई जाती है इसके अलावा नित्य रोज भजन कीर्तन भगवान श्री झूलेलाल साई के गुणगान निरंतर चलते रहते हैं चलीहा साहिब समापन 25 अगस्त कोअखा पल्ला ठाकुर साई मनीष लालजी भरूच वालों के द्वारा किया जाएगा इसके अलावा 17 अगस्त को सामूहिक जनेऊ संस्कार कराए जाएंगे आज इस मौके पर सिंधी समाचार राजस्थान की डायरेक्टर रेखा धनकानी ने भगवान श्री झूलेलाल साईं के दर्शन कर मंदिर आई हुई महिलाओं को सिंधी भाषा सिंधी संस्कृति के बारे में विशेष जानकारी दी इस मौके पर महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मोतियानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राम जी तोलानी सहित कई गणमान्य लोग गए रहे उपस्थित।
भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चालिया महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
(Visited 47 times, 1 visits today)