जयपुर मान्यवास पंचायत ने किये तपोभूमि के दर्शन
गुरुग्राम सांप नागली नागलधाम भगवान श्री झूलेलाल साईं की तपोभूमि के दर्शन करने हेतु पहुंचे पूज्य सिंधी पंचायत मानया्वास के सभी पदाधिकारी एवं मुखी जन तपोभूमि के दर्शन कर अति प्रसन्न हुए वहां के सेवादार लोकेश भगत जी से मुलाकात कर तपोभूमि के इतिहास के बारे में विशेष जानकारी ली। मुखी प्रकाश ने बताया कि वहां जाने के बाद हमें जो प्रसन्नता हुई जो खुशी हुई जो शांति की विभूति हुई और जो अलौकिक दर्शन किए हम कृतार्थ हुए इस मौके पर पंचायत के संरक्षक अशोक भोजवानी उपाध्यक्ष भंवर दास लालचंदानी कोषाध्यक्ष आनंद मूलचंदानी प्रचार मंत्री घनश्याम हंसराज आनी सलाहकार मंत्री श्याम मीरानी सहित कई पंचायत के लोग मौजूद रहे। मुखी प्रकाश ने बताया कि सिंधी समाचार राजस्थान के द्वारा चलाई गई खबर को देखा तो तब से ही मन व्याकुल था कि एक बार हम तपोभूमि के दर्शन जरूर करके आएंगे और आज दर्शन करके हम धन्य हुए।
भगवान श्री झूलेलाल साईं की तपोभूमि मंदिर के किये दर्शन।
(Visited 45 times, 1 visits today)