भगवान श्री झूलेलाल साईं की तपोभूमि मंदिर के किये दर्शन।

Listen to this article

जयपुर मान्यवास पंचायत ने किये तपोभूमि के दर्शन
गुरुग्राम सांप नागली नागलधाम भगवान श्री झूलेलाल साईं की तपोभूमि के दर्शन करने हेतु पहुंचे पूज्य सिंधी पंचायत मानया्वास के सभी पदाधिकारी एवं मुखी जन तपोभूमि के दर्शन कर अति प्रसन्न हुए वहां के सेवादार लोकेश भगत जी से मुलाकात कर तपोभूमि के इतिहास के बारे में विशेष जानकारी ली। मुखी प्रकाश ने बताया कि वहां जाने के बाद हमें जो प्रसन्नता हुई जो खुशी हुई जो शांति की विभूति हुई और जो अलौकिक दर्शन किए हम कृतार्थ हुए इस मौके पर पंचायत के संरक्षक अशोक भोजवानी उपाध्यक्ष भंवर दास लालचंदानी कोषाध्यक्ष आनंद मूलचंदानी प्रचार मंत्री घनश्याम हंसराज आनी सलाहकार मंत्री श्याम मीरानी सहित कई पंचायत के लोग मौजूद रहे। मुखी प्रकाश ने बताया कि सिंधी समाचार राजस्थान के द्वारा चलाई गई खबर को देखा तो तब से ही मन व्याकुल था कि एक बार हम तपोभूमि के दर्शन जरूर करके आएंगे और आज दर्शन करके हम धन्य हुए।

(Visited 45 times, 1 visits today)