राजस्थान पुलिस ने करी मादक पदार्थों के तस्करों के ऊपर बड़ी कार्रवाई।

Listen to this article

निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।41 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त।
चित्तौड़गढ़, 08 अगस्त। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 41 क्विंटल 89 किलो 200 ग्राम अफीम डोडाचूरा ट्रक सहित जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतू एएसपी बुगलाल मीणा एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में रविवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, अमित, हेमन्त, विजय सिंह, झाबर मल व चालक अमरपाल जलिया चैक पोस्ट नीमच निम्बाहेडा हाईवे रोड जलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी।नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आती हुई टाटा कम्पनी के ट्रक को चैक करने के लिए रूकवाने का ईशारा करने पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को नाकाबन्दी स्थल से करीब 50 फीट पहले ही रोक, ट्रक का चालक व खलासी दोनों ट्रक की फाटके खोलकर भागने लगे जिनको डिटेन कर पुलिस को देख भागने का कारण पूछने पर घबरा गए। दोनो की गतिविधि संदिग्ध होने पर ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली गई तो ट्रक की बॉडी में 211 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 41 क्विंटल 89 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला।अवैध अफीम डोडा चुरा व ट्रक को जब्त कर चालक कुशलावा थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी 40 वर्षीय हनुमानाराम उर्फ हड़मानाराम पुत्र लखुराम कड़वासरा विश्नोई एंव खलासी उदानियों की ढाणी, सांवरिज थाना फलौदी जिला जोधपुर निवासी 43 वर्षीय राजूराम पुत्र रामकिशन जाणी विश्नोई को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। वर्ष 2023 में जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एनडीपीएस एक्ट के दर्ज प्रकरण
वर्ष 2023 में अब तक कुल 165 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुए है, जिनमें-डोडाचुरा 28738.605 किलोग्राम,अफीम 155.856 किलोग्राम,एमडीएमए पॉवडर 104 ग्राम 60 मिलीग्राम,स्मैक 38 ग्राम 40 मिलीग्राम,गांजा 661.074 किलोग्राम,3440 अफीम के पौधे,अल्प्राजोलम नशीला पाउडर 3.350 किलोग्राम 126 वाहन जब्त किए है।इसके साथ ही इन्ही प्रकरणों में 4 पिस्टल, एक 12 बोर राइफल, 20 कारतूस व 1.50 लाख रुपये नगद भी जब्त कर कुल 274 तस्करो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

(Visited 26 times, 1 visits today)