, दो देशी कट्टे, एक बंदूक और दो कारतूस बरामद, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार अलवर 7 मई। थाना बानसूर पुलिस टीम ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। दोनों हथियार तस्करों से दो अवैध देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक बंदूक और दो कारतूस बरामद किये गये है एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि तस्कर मोहर सिंह चंदेला उर्फ मोनू पुत्र बनवारी लाल गुर्जर (23) निवासी बिलाली गेट के पास नवलपुरा और घनश्याम गुर्जर उर्फ घन्या गुर्जर पुत्र उमराव लाल (23) निवासी बागड़ियों की ढाणी तन बुर्जा थाना बानपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर इन्होंने किन-किन लोगों को हथियार बेचे और कहां से हथियार लाए हैं, के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसपी शर्मा ने बताया कि रविवार को एसएचओ बानसूर हेमराज सिंह मय टीम द्वारा गांव नवलपुरा और बागड़ियों की ढाणी रास्ते से आरोपी तस्कर मोहर सिंह चंदेला उर्फ मोनू तथा घनश्याम गुर्जर उर्फ घन्या को अवैध तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथियारों का जखीरा बरामद : दो आरोपी गिरफ्तार।
(Visited 9 times, 1 visits today)