अवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार।

Listen to this article

भीलवाड़ा जिले में हमीरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई मध्य प्रदेश से अवैध हथियार सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार दो देशी पिस्टल व पांच कारतूस सहित परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त जयपुर/भीलवाड़ा, 29 मार्च। भीलवाड़ा जिले में हमीरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार शाम नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार आरोपी बंटी मीणा पुत्र विष्णु मीणा (23) निवासी उमरिया कला थाना कुंभराज जिला गुना एमपी को गिरफ्तार कर दो देशी पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए हैं। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को मध्य नजर आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कांस्टेबल नेतराम को सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ की ओर से बाइक पर आ रहे एक युवक के पास अवैध हथियार होने की पूरी-पूरी संभावना है। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा व सीओ श्याम सुंदर के सुपरविजन एवं एसएचओ हमीरगढ़ दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही मध्य प्रदेश नंबर की बाइक को रुकवाया गया। बाइक सवार अभियुक्त बंटी मीणा के पास से दो देशी पिस्टल व 8 एमएम के 5 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। पुलिस की टीम आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

(Visited 4 times, 1 visits today)