अवैध देशी कट्टा-कारतूस व नारायणा हॉस्पिटल जयपुर से चुराई बाईक समेत दो गिरफ्तार।

Listen to this article

दौसा 3 मार्च। जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने गुरुवार को 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया। इनसे जयपुर के पास प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नारायणा हॉस्पिटल से चुराई गई एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है । एसपी संजीव नैन ने बताया कि रघुनाथ जाटव पुत्र धर्मी (23) निवासी थाना लखनपुर जिला भरतपुर एवं राहुल कुमार धाकड़ पुत्र राकेश कुमार (19) निवासी थाना बयाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रघुनाथ के गांव मई का सोनू और रिंकू इनकी गैंग के अन्य सदस्य हैं। चारों बदमाश जयपुर से बाइक चुराकर अलवर के खेड़ली क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलों के खरीदार सीएम ओर संजय को बेचा करते हैं। एसपी नैन ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ अजीत बड़सरा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक हथियार लेकर बिना नंबर की बाइक से मानपुर से बालाजी मोड़ की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर एएसपी डॉ लालचंद कायल व सीओ दीपक मीणा के सुपरविजन में एसएचओ बड़सरा समेत हेड कॉन्स्टेबल धर्मराज, कॉन्स्टेबल बाबूलाल, जयप्रकाश और हंसराज की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर बालाजी मोड़ से दोनों आरोपियों को हथियार और चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया ।

(Visited 30 times, 1 visits today)