भाजपा का झूठ फरेब और धोखा नहीं चलेगा- खाचरियावास जयपुर 16 जुलाई, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आरआर तिवारी को अध्यक्ष का चार्ज देते वक्त शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यालय में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र की भाजपा सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बता पाए, कांग्रेस पार्टी के साथ हमारा किया हुआ काम और भगवान राम दोनों हैं। कांग्रेस भाईचारे प्रेम जन कल्याण और विकास को आधार मानकर राजनीति करती है जबकि भाजपा झूठ फरेब धोखे की फैक्ट्री चला रही है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं से भाजपा बौखला गई है, भाजपा के प्रदेश के नेता बुरी तरह से फेल हो गए हैं, अब केंद्र के नेता ओछी भाषा में भाषण देकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं लेकिन इनका दाव चलेगा नहीं।खाचरियावास ने कहा कि पिछली बार जयपुर संभाग में 19 में से 14 सीटें कांग्रेस ने जीती, जयपुर शहर में से 8 में से 5 सीटें कांग्रेस ने जीती इस बार जयपुर की सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी होंगे। खाचरियावास ने कहा कि आरआर तिवारी हम सब से बहुत सीनियर हैं इनकी सीनियरिटी से कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा और हम सब मिलकर जयपुर में कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
मंत्री खाचरियावास ने आरआर तिवारी को सौंपा अध्यक्ष पद का चार्ज।
(Visited 20 times, 1 visits today)