जोधपुर। रक्षा बंधन के अवसर पर गांधी कुष्ठ आश्रम मसूरिया पर वहा रहने वाली बहनों से रक्षा सूत्र बंधाया और उनके साथ भोजन भी किया इस अवसर पर समाजसेवी राजेश भेरवानी. रमेश झामनानी. सुनीता झामनानी. कैलाश थावानी. सुरेश गंगवानी , दिलीप टोपानी , अशोक कलवानी ,घनश्याम आसवानी , प्रकाश इसरानी ,पप्पू सुखानी इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।
(Visited 53 times, 1 visits today)