आपके शब्दों से आपके संस्कार का चलता है पता। रेखा धनकानी
अच्छी बातें सच्ची बातें। लेखिका रेखा धनकानी… आप जो बोलते हैं आप जो लिखते हैं या आप जो करते हैं इससे आपके संस्कारों का पता चलता है। कहते हैं जैसे संस्कार होंगे उस आदमी का चाल चलन भी वैसा ही होता है। इंसान के जीवन में संस्कारों का बहुत बड़ा महत्व है। और हर इंसान को उनके माता-पिता द्वारा अच्छे ही संस्कार दिए जाते हैं। पर कुछ इंसान उसे ग्रहण कर पाते हैं और कुछ नहीं। राधे राधे।
(Visited 37 times, 1 visits today)